Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़ शहर की होटलों में धड़ल्ले से हो रहा देहव्यापार, नाबालिक से...

चित्तौड़गढ़ शहर की होटलों में धड़ल्ले से हो रहा देहव्यापार, नाबालिक से दुष्कर्म जैसी घटना हुई फिर भी बड़ी मछलियों पर हाथ नही

Prostitution is rampant in Chittor city

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ शहर में पहले से ही यहाँ संचालित हो रहे अधिकांश स्पा मसाज की आड़ में देह परोस रहे है, कई बार खबरे भी आती रहे लेकिन पुलिस की कोई खास प्रभावी कार्यवाही अभी तक नही हुई कि अब शहर की कई प्रमुख होटलों कैफे के नाम भी आने लगे है जहाँ जिस्मफरोशी हो रही, वही कुछ होटल कैफे पर नाबालिक से दुष्कर्म जैसे संगीन ओर गिनोंने काम भी हो रहे है, पुलिस के प्रेस नॉट ओर अखबारों तक मे होटल कैफे के नाम आने के बावजूद पुलिस का वहाँ तक नही पंहुचना कार्यवाही पर सवालियां निशान लगा रहा है।
शहर के कलेक्ट्रेट के आस पास, स्टेशन निम्बाहेड़ा रोड, उदयपुर रोड ओर कोटा रोड पर स्थित कई बड़ी होटलों में भी अब जिस्मफरोशी होना आम बात हो गया लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इनकी जांच पड़ताल करना या इन पर कड़ी कार्यवाही करने जैसा कदम नही उठाने के चलते हाल ही में हमने देखा कि एक नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में शहर की एक प्रमुख होटल इमेजिका रिसोर्ट ओर एक कैफे बलताज का नाम सामने आया बाबजूद इसके पुलिस द्वारा शहर की इन होटल कैफे की जांच पड़ताल या कार्यवाही ना करने पर अब शहवासियोके मन मे कई बड़े सवाल उठ रहे है।

शहर की कई होटल स्पा में विदेशी बालाओ के झलवे, लेकिन कार्यवाही नही होती

शहर की ऐसी कई नामचीन होटले है जहाँ विदेशी युवतियां लाकर जिस्मफरोशी करवाई जाती है, ओर ऐसे में नियमो को ताक में रखकर ये होटल संचालक ऐसे लोगो को अपने लालच के चलते कमरे भी दे देते है लेकिन ऐसी होटलों पर पुलिस की कोई कार्यवाही नही होने से ऐसे लोगों के होंसले ओर अधिक बुलन्द होते जा रहे, उसी का परिणाम है कि शहर की प्रमुख होटल और कैफे में नाबालिक से दुष्कर्म जैसी घटना भी हुई, अब भी इन होटल कैफे पर पुलिस कार्यवाही ना होना कही सवालिया निशान लगा रहे है।
सूत्रों से जानकारी यह भी आ रही कि कुछ होटल संचालक बाहरी लड़कियों को बुलाकर मुंह मांगे रुपए लेकर वेश्यावृत्ति करवाते है।
ऐसे में अब स्थानीय पुलिस को बोगस ग्राहक भेजकर सभी होटल की जांच और गलत पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाइये, ताकि शहर में बहन बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को रोका जा सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES