देशभर में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि, इस मौसम में लोगों को गर्मी के अलावा एक और बड़ी चिंता सताती रहती है. यह चिंता इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का खराब होना या फिर उनका बहुत ज्यादा गर्म होना है. इसमें लोगों को सबसे अधिक चिंता अपने स्मार्टफोन की रहती है क्योंकि लगातार इस्तेमाल करने की वजह से वह काफी गर्म हो जाता है. इसका सीधा असर स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस पर पड़ता है. इसलिए अगर आप इस गर्मी में अपने स्मार्टफोन के अधिक गर्म होने की वजह से परेशान है, तो हमारे पास इसका सॉल्यूशन है.
रात के समय फोन को चार्ज पर न लगाएं
ज्यादातर यूजर्स अपने फोन को रात में सोते समय चार्ज करते हैं। हालांकि इन दिनों ज्यादातर फोन बैटरी के मामले में ऑटो कट-ऑफ के साथ आते हैं, फिर भी ये कुछ लोग रात में फोन को चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं। बल्कि स्मार्टफोन में हीटिंग की समस्या भी पैदा कर सकता है। साथ ही, चार्जिंग के दौरान अपने स्मार्टफोन को तकिए या कंबल के नीचे रखने से बचें।
फोन को कार के अंदर न छोड़ें
अगर आप अपनी कार को कभी धूप में पार्क करते हैं तो अपने स्मार्टफोन को कार में छोड़कर न जाएं। Apple के अनुसार, iPhones, को 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान में रखने से उसकी बैटरी को नुकसान हो सकता है। ऐसे में फोन में ज्यादा हीटिंग होने पर इसके फटने का डर भी ज्यादा होता है।
फोन को डैशबोर्ड पर न रखें
गाड़ी चलाते समय फोन को डैशबोर्ड पर न रखें। यह कांच/विंडशील्ड से आने वाली सीधी धूप के कॉन्टैक्ट में आ सकता है, जिससे फोन को ओवरहीट होने की दिक्कत भी सामने आ सकती है।
फोन को ओवरचार्ज न करें
स्मार्टफोन को ज्यादा लंबे समय तक चार्जिंग पर रखने से इसमें हीटिंग की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में काफी सारे कैस सामने आए हैं जब चार्जिंग पर लगे स्मार्टफोन ओवरहीट होने की वजह से फट भी जाते हैं। अपने फोन को फुल चार्ज होने पर तुरंत हटा दें।
दिन के समय स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें
बहुत लंबी बातचीत के लिए फोन का उपयोग करने से बचें या अन्यथा यदि आप लंबे समय तक धूप में बाहर रहते हैं। यदि आप धूप में बाहर हैं और आपको लगता है कि आपका स्मार्टफोन सामान्य से अधिक गर्म है, तो कुछ समय के लिए इसका उपयोग न करें। इसे ठंडा होने दें।
3. अधिक समय तक चार्ज करने से बचें: इस मौसम में चार्ज करते समय भी स्मार्टफोन काफी गर्म हो जाता है. इससे उसकी बैटरी खराब हो सकती है. इसलिए अपने स्मार्टफोन में लंबे समय तक चार्ज पर ना लगाए. अच्छा होगा अगर आप अपने फोन को एक बार में फुल चार्ज करने के बजाए दो या तीन बार में करें.
4. फोन को कार में ना छोड़ें: कई बार लोग अपने स्मार्टफोन को कार में छोड़ कर भूल जाते हैं. इस गर्मी के मौसम में यह भूल आपके लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है. इसलिए अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक कार में रखने से बचें.
5. फोन को कुछ समय के लिए बंद करें: इस गर्मी के मौसम में अपने स्मार्टफोन को थोड़ी देर का आराम देना काफी जरूर है. इसलिए जब भी आप अपने स्मार्टफोन को यूज नहीं कर रहें हो, तब उसे स्विच ऑफ कर दें. दिन में केवल 15-20 मिनट के लिए भी फोन को बंद रखने से उसके डैमेज होने की उम्मीद काफी कम हो सकती है
फालतू की ऐप बंद करें
कई बार हमारे स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में ऐसी फालतू की ऐप्स चलती रहती हैं, जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसे बंद करने से न सिर्फ आपके स्मार्टफोन की बैटरी बचेगी बल्कि वो ओवरहीट होने से बचेगा.
मल्टीपल टास्क से बचें
कई बार स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग के चलते ओवरहीट हो जाता है. खासकर गर्मियों में ऐसा देखने को मिलता है. अगर आपका स्मार्टफोन लगातार ओवरहीट हो रहा है तो आप मल्टीटास्किंग ना करें. इससे बैटरी पर असर पड़ता है.
बैक कवर हटाकर सेटिंग बदलें
आप स्मार्टफोन में लगातार ओवरहीटिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं तो उसके मोबाइल कवर को हटा दीजिए. कई बार मोबाइल कवर के चलते ओवरहीटिंग भी होती है.
मोबाइल डेटा ऑफ कर दें
तत्काल मोबाइल की हीटिंग समस्या को रोकने के लिए मोबाइल डेटा ऑफ कर देना चाहिए. इंटरनेट इस्तेमाल न करने से आपकी बैटरी के साथ ओवरहीटिंग भी कम हो जाएगी.
स्मार्टफोन की डिसप्ले भी कई बार मोबाइल गर्म होने का कारण बनती है। मोबाइल की ब्राइटनेस फुल रखते हैं तो यह भी फोन को गर्म कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि ऑटो-ब्राइटनेस फीचर ऑन रखें। वहीं साथ ही अगर मैनुअली फोन ब्राइटनेस को कम रखेंगे तो और भी फायदेमंद साबित होगा। इसी तरह फोन में स्क्रीन टाइमआउट का यूज़ भी बैटरी की खपत और फोन को हीटिंग से बचाने में मददगार होता है। स्क्रीन टाइमआउट जितना कम हो उतना ही अच्छा है।