दूनी समर कैंप : लू और गर्मी से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग ने बच्चों को जागरूक करने के साथ पिलाई अमृतधारा,Protection from heat and sunstroke
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक।स्मार्ट हलचल/जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ देवली के कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में सोमवार को आयुर्वेद चिकित्सा विभाग दूनी द्वारा गर्मी राहत कैंप का आयोजन किया गया।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि दूनी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी हरिप्रसाद भाटी के नेतृत्व में योग शिक्षक खुशीराम गुर्जर तथा कंपाउंडर सीमा साहू ने लू एवं गर्मी से बचाव तथा राहत के लिए बच्चों को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई गई। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजीलाल जाट ने बताया कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आयुर्वेदिक टीम द्वारा धूप में बाहर नहीं निकलने, सर ढक कर निकलने, पसीने में पानी न पीने, पानी व तरल पदार्थों का सेवन करने, चाय के स्थान पर छाछ का प्रयोग करने तथा सूक्ष्म योग, प्राणायाम एवं ध्यान करने एवं बरसात के समय अधिकाधिक वृक्ष लगाने पर बल दिया गया। कैंप इंस्ट्रक्टर सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम में आयुर्वेद टीम ने शिविर प्रतिभागियों को लू व गर्मी से बचाव के लिए शीतल जल के साथ अमृतधारा पिलाई गई तथा शुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी निशुल्क की गई। कैंप में भामाशाह भागचंद चंडालिया द्वारा बच्चों को अल्पाहार दिया गया। इस अवसर पर कैंप प्रभारी अशोक शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, लादू लाल मीणा, महावीर प्रसाद बडगूजर, चंद्रशेखर सिंह, नेहा राव आदि उपस्थित थे।