मांढन( नीमराना ) स्मार्ट हलचल।तहसील मुख्यालय एवं नगर पालिका क्षेत्र मांढन में पेयजल के पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है, स्थानीय जलदाय कर्मचारी एवं कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग की कार्यशैली से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है!
कस्बे के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री महोदय के नाम पत्र लिखकर शिकायत भेजि हैं,शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में लगभग बारह सो नल कनेक्शन विद्यमान है!
स्थानिक कर्मचारियों की मिली भगत से लगभग आधे नल कनेक्शन का ही बिल जारी किया जाता है,जिसका भार भी अन्य उपभोक्ताओं एवं राज सरकार पर पड़ता है, इन कर्मचारियों द्वारा अपनी मनमर्जी से अपने चहेतो
को कनेक्शन जारी किए हुए है !जिससे मुख्य बाजार में पानी की सप्लाई बाधित होती है, एवं लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है ! ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग के छ ट्यूबवेल है ,लेकिन स्थानीय कर्मचारियों ने जान बूझकर तीन बोरवेल को विभाग को फेल बता रखा है! जबकि उनमें भरपूर मात्रा में पानी आता रहा है!
ये कर्मचारी सही तरीके से अपनी ड्यूटी भी नहीं करते है, जब ग्रामीण पानी नही आने की शिकायत करने कार्यालय जाते है तो जलदाय विभाग के कार्यालय पर ताला लटका मिलता है !
जब भी ये कर्मचारी मिलते है, तो पानी नहीं आने की शिकायत करने पर कहते हैं !कि पानी ऐसे ही आएगा आपको जो करना है वह कर लो, आपको जिस भी उच्च अधिकारी से हमारी शिकायत करनी है !आप कर सकते हो ,जब तक वर्तमान कनिष्ठ अभियंता एवं अधिशासी अभियंता मौजूद है ,तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते ,ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं पेयजल की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है!