मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महवा उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन सिंह खटाना और जिला परिषद सदस्य कमला केसरा के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन महवा तहसीलदार पृथ्वीराज मीना को सौंपा।
जिला परिषद सदस्य कमला केसरा ने बताया कि लोकसभा में संविधान के “75” वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रही चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की गई। ज्ञापन में यह मांग की गई कि गृह मंत्री को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अमित शाह के इन शब्दों से करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अगर माफी नहीं मांगी गई तो यह साबित हो जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता जातिवादी है और वह संविधान तथा दलित समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं रखती।
प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि संविधान के माध्यम से ही दलितों, मुस्लिमों, पिछड़ों और महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिला है। बाबा साहब दलित समाज के भगवान हैं, और उनका अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महवा में वृत्ताधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया और नारेबाजी करते हुए सामूहिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार महवा पृथ्वीराज मीना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु बोद्ध, कमला केसरा, उम्मेदीलाल बैखा, सरोज नांगल, राजेंद्र रामगढ़, दीनदयाल ठेकेदार, मोहन सिंह खेडला, राजेंद्र पावटा, हरिप्रसाद धवन, मोहनलाल लोटवाडा और हितेश आर्य सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।