Homeभरतपुरयुवक पर हमले के विरोध में बाजार बंद:ई-मित्र पर लाठी-डंडों से हुआ...

युवक पर हमले के विरोध में बाजार बंद:ई-मित्र पर लाठी-डंडों से हुआ था हमला, जोधपुर में चल रहा इलाज; बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर..

युवक पर हमले के विरोध में बाजार बंद:ई-मित्र पर लाठी-डंडों से हुआ था हमला, जोधपुर में चल रहा इलाज; बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर..

स्मार्ट हलचल /गिड़ा।गनीखान 

बालोतरा जिले के परेऊ गांव में ई-मित्र की दुकान पर खड़े युवक पर कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालात में युवक का प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। सोमवार को आक्रोशित परिजनों व समाज के लोगों ने परेऊ कस्बा बाजार बंद रखा गया। वहीं टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासन लगातार लोगों से समझाने का प्रयास कर रहा है।

परेऊ बाजार व्यापारियों ने दिया समर्थन, परिजन व समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन।
परेऊ बाजार व्यापारियों ने दिया समर्थन, परिजन व समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन।
एहतियात के तौर पर गिड़ा, बायतु व बालोतरा थाने का पुलिस जाब्ता तैनात है। परिजनों की मांग है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गिडा़ पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कही गांवों में नाकाबंदी करवाई फिर भी आरोपी भागने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों के अनुसार गिड़ा नवातला (लाखाणियों की ढाणी) निवासी हडुमानराम पुत्र दलाराम रविवार शाम को परेऊ कस्बे ई-मित्र की दुकान पर कुछ काम से आया था। इस दौरान 5-7 बदमाशों ने लाठी-डंडों से हडुमानराम पर हमला कर दिया। इससे सिर फूट गया और एक पैर फ्रैक्चर ​​​​​​​हो गया। इसके बाद गंभीर हालात में बालोतरा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। गंभीर हालात होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने घटना के बाद गिड़ा सहित जिले भर में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। इसके बाद से परिजनों और समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।

पुलिस परिजनों व समाज के लोगों को समझाने का रहा है प्रयास।
पुलिस परिजनों व समाज के लोगों को समझाने का रहा है प्रयास।
कस्बा बंद कर जलाए प्रदर्शन

बायतु डीएसपी गुमनाराम के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ था। एक युवक घायल हुआ था। हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है। बता दें कि हमले के विरोध में सोमवार को परेऊ कस्बा व्यापारियों ने बंद रखा। वहीं कस्बे में टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कानोड़ से परेऊ, पाटोदी जाने वाले सड़क को जाम किया। प्रशासन के समझाने के बाद जाम को खुलवाया गया। वहीं एहतियात के तौर पर बालोतरा से अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है। वहीं बायतु, बालोतरा थाने की पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES