इंजीनियर रवि मीणा
सांगोद:स्मार्ट हलचल| स्वर्गीय पूर्व मंत्री भरतसिंह जी कुंदनपुर की पत्नी मीना कुमारी के खिलाफ एसीबी में भ्रष्टाचार वह धोखाधड़ी की धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल के नाम सांगोद अखण्ड कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन दिया पूर्व मण्डल अध्यक्ष असरार अहमद पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत सत्यप्रकाश तिवारी बंटी मीणा सलीम अंसारी ने बताया कि स्वर्गीय पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर ने पंच,सरपंच,प्रधान व मंत्री रहते हुए बिना भेदभाव के कई विकास के कार्य किए है जिसे सांगोंद विधानसभा क्षेत्र में देखे जा सकते हैं यहां तक कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी15 बीघा से अधिक जमीन हॉस्पिटल, पंचायत भवन, पार्क वह रास्ते के लिए कुंदनपुर में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए दान करी है अब ऐसे में उनकी पत्नी मीना कंवर के खिलाफ कुंदनपुर सरपंच रहते हुए गलत तरीके से आवासीय पट्टे जारी करने का एसीबी में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है उसके विरोध में सांगोद क्षेत्रवासियों ने पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में राजस्थान के राज्यपाल के नाम उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार जतिन दिनकर को ज्ञापन सौंपकर इस झूठे मुकदमे को समाप्त करने की मांग की है क्योंकि स्वर्गीय भरतसिंह कुंदनपुर ने महात्मा गांधीजी के आदर्श व सिद्धांतों पर चलते हुए अपना सामाजिक व राजनीतिक जीवन जिया है जिन्होंने हमेशा अवैध खनन वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कई आंदोलन कर जनता की आवाज़ को उठाया है ऐसे में एसीबी मे झूटा मुकदमा दर्ज दर्ज करवाना उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है लोगों को पट्टे देने के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए गए थे जो पूरे राजस्थान में भी दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत अभियान चलाकर बरसों से ग्रामीण क्षेत्र में स्थायी निवास करने वाले लोगों को पट्टे दिए गए हैं इसलिए पूर्व मंत्री स्वर्गीय भरत सिंह कुंदन पुर की धर्म पत्नी नीना कवर जी पर लगाए गए झूठे मुकदमे को समाप्त कर राजस्थान की जनता को सही संदेश दिया जावे यदि झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में पूरे राजस्थान में बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा ज्ञापन देने वालों मे फ़िरोज़ पठान ब्रजराज मीणा मुजाहिद बेग दिनेश सोनी इसराइल अंसारी मुकेश गोड डॉक्टर अनीस अंसारी गजेंद्र सिंह रफीक मियारगीर प्रभुलाल सुमन शरीफ टेलर भवानी शंकर रेगर लियाकत शाह अमजद अंसारी एफ़ाज हुसैन सोनू गौतम जाकिर टिल्लू भाया गोचर सिराज रंगरेज़ निसार पठान शब्बीर हुसैन तारिफ पठान बशीर अहमद इकबाल सिंगीवाला कमल मीणा शाकिर टेलर रमाकांत कुशवाहा ताहिर अंसारी इंसाफ अंसारी अर्शील खान बालकिशन मीणा बरकत अंसारी दिलदार सिंह साजिद खान सनावर अंसारी विजय वाल्मीकि इंसाफ हुसैन उर्फान अंसारी जाहिद हुसैन समेत बड़ी संख्या में सांगोद क्षेत्रवासी मौजूद रहे!


