भेरून्दा|स्मार्ट हलचल|ग्राम पीह में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के विरोध में सर्व समाज में रोष गहरा गया। विरोध में बुधवार को ग्राम पीह पूर्णतया बंद रहा। बंद को व्यापार मंडल का पूरा सहयोग मिला। बंद का पूरे गांव पर व्यापक असर देखा गया।बस स्टैंड पर सर्व समाज की ओर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की गई। धरने को मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, प्रशासक अमरचंद जाजड़ा, संघर्ष समिति अध्यक्ष सूरजकरण चावला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। विधायक कलरू ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहेब ने वंचितों एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संविधान में विशेष प्रावधान किए। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले सामाजिक तत्वों के खिलाफ सारा समाज एकजुट है। प्रशासक अमरचंद जाजड़ा ने कहा कि शेष आरोपियों को भी पुलिस तत्काल गिरफ्तार करें। प्रतिमा तोड़ने के पीछे का षड्यंत्र जनता के सामने आना चाहिए। संघर्ष समिति अध्यक्ष सूरजकरण चावला ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला गांव के सम्मान से जुड़ा है। ऐसे में जब तक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक स्मारक पर नई प्रतिमा का अनावरण नहीं किया जाएगा।
तीसरे आरोपी की गांव में कराई परेड-
देर शाम पकड़े गए तीसरे आरोपी गुलाब गुंसाईं को पुलिस पीह गांव लेकर पहुंची। इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। आरोपी गुलाब गुसाईं की परेड के दौरान लोगों ने राजस्थान पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाएं। परेड के समय आरोपी गुलाब नीचे गर्दन झुकाए चलता रहा। दिनभर चले धरने को अमरचन्द सैनी, पूर्व सरपंच हनुमान प्रसाद हेडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पदमचन्द कोठारी, महिपाल सिंह जैतावत, एडवोकेट अशोक चौहान, महेश काला, हुसैन फौजी, गुलजार देशवाली, रसीद देशवाली, पूर्व सरपंच महेश चावला, ज्ञानेंद्र कोठारी, प्रकाश माली, लक्की चावला, ने भी सम्बोधित किया।
यह है मामला-पीलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पीह में गत 1 दिसम्बर की रात्रि 11.20 बजे असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। अगले सुबह खंडित मूर्ति पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए सर्व समाज के लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए घटनास्थल पर धरना दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही नागौर एवं अजमेर जिले से बड़ी संख्या में दलित संगठनों के लोगों ने पीह में डेरा डाल दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। अंबेडकर स्मारक के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पांच बदमाशों की पहचान की पहचान हुई। आरोपियों ने पहले बाबा साहेब की प्रतिमा को बड़ा पत्थर मारा फिर टूटे हुए सिर को साथ लेकर गए। मामले में अभी तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।


