स्मार्ट हलचल/बर्रा जरौली 2 स्थित सरस्वती लोक सोसायटी के खिलाफ नागरिकों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय एस के मैथिल ने बताया कि विगत वर्षों पहले कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा प्राइवेट सोसायटी बनाकर प्लाटिंग की गई थी। सभी ने सोसाइटी से प्लॉट खरीदा गया किन्तु सोसायटी अध्यक्ष ने बिक्री करते समय सभी आवश्यक सुविधाएं दिए जाने की बात भी कही थी। किंतु कई वर्ष बीत जाने पर भी बिजली घरों में नही आ पाई है। किंतु केस्को जेई एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रति घर से एक लाख रुपए प्रति कनेक्शन मांगा जा रहा है जिससे अभी तक विद्युत नहीं घरों में पहुंच पाई है। अवैध वसूली के चलते स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश प्राप्त है। क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में लोग निवास कर रहे हैं। आलम यह है कि नन्हे नौनिहाल भीषण गर्मी के प्रकोप का शिकार बन गए हैं। स्कूली बच्चे बिजली के ना होने से पढ़ाई नही कर पा रहे। नीरज ने बताया की सोसायटी के अध्यक्ष की मनमानी वसूली करने तथा केस्को अधिकारी सोसायटी का अनुमति पत्र उपलब्ध कराए जाने की बात कह अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। श्री मैथिल के मुताबिक प्लॉट लेते समय कई सपने दिखाए गए आज वह तथा क्षेत्रीय अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से अपील करते हुए क्षेत्रिय नागरिकों ने कहा की उनके घरों तक बिजली उपलब्ध कराई जाए। अशोक कुमार ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें जहां एक ओर उज्जवला उज्जवला योजना किसान योजनाओं सहित कई योजनाएं घर घर पहुंचा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह की बेरुखी से स्थानीय निराश है। प्रदर्शन के दौरान एसके मैथली नीरज शर्मा अशोक कुमार सुमित कुमार पवन दीक्षित सीता देवी सुशील कुमार श्रीपाल विश्वकर्मा रामबाबू दिवेदी हरी सिंह शिवम सचान बलराम यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे