मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/रजाए मुस्तफा कमेटी शाखा मेड़ता रोड,आल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी शाखा मेड़ता व समस्त मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बर-ए- इस्लाम पर अमर्यादित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा देशभर में साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने वाले रामगिरी महाराज की गिरफ्तारी की माँग को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद मेड़ता रोड की मोहम्मदी मस्जिद से मौन जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नागौर रोड, बस स्टैंड, सदर बाजार तथा जमा मस्जिद होते हुए रेलवे स्टेशन पर समपन्न हुआ। जुलूस के दौरान सभी मुस्लिम जान एक कतार में सफेद पोशाक पहने हुए तथा हाथों पर विरोध स्वरूप काली पट्टियां बांधकर चल रहे थे। जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा। मेड़ता रोड थाना अधिकारी जुलूस के दौरान खुद मौजूद रहे तथा जुलूस में होने वाली गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर जमाए हुए थे। यह जुलूस रेलवे स्टेशन से संस्थाओं द्वारा निर्धारित की गई गाड़ियों में मेड़ता सिटी पहुंचा तथा वहां पहुंचकर मेड़ता सिटी में निकलने वाले मुस्लिम समाज के जुलूस में शामिल हुआ। वहां पहुंचकर मेड़ता रोड ओपन अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा गया। जापान में मुस्लिम समुदाय ने लिखा कि रामगिरी महाराज द्वारा मोहम्मद पैगंबर साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई है जिस देश ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम मुसलमान की भावनाएं आहत हुई है। ज्ञापन में मुस्लिम समाज ने लिखा है कि भारत में सभी धर्मों को अपने धर्म के अनुसार जीवन यापन करने की आजादी प्राप्त है वहीं उन्होंने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर कोई भी धर्म किसी भी धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो ऐसे व्यक्ति पर सजा का प्रावधान भी है। उन्होंने भारत में गंगा जमुना की तहजीब का जिक्र करते हुए लिखा है कि भारत सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है और भारत अकेला एक ऐसा देश है जिसमें सभी जातियां एक समान और भाईचारे के साथ में रहती हैं। ऐसे में रामगिरी महाराज ने भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किया है। ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सबसे सख्त कार्यवाही अमल में ली जानी चाहिए। इस पर उपखंड अधिकारी ने मुस्लिम जनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी धर्म के लोगों की भावनाओं के साथ में खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि मैं आपकी बात राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचा दूंगी जिससे आप लोगों को न्याय मिल सके। मेड़ता सिटी उपखंड परिसर में प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी पूनम कोयल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडिसो क्लिप देशभर में तेजी से वायरल हो रहा है। खुद को रामगिरी महाराज कहने वाला व्यक्ति इस वीडियो क्लिप में पैगम्बर-ए- इस्लाम की शान में गुस्ताखी करता दिखाई सुनाई दे रहा है। इससे न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है बल्कि देशभर में साम्प्रदायिक माहौल खतरे में पड़ गया है।यह भी संज्ञान में आया है कि रामगिरी महाराज नामक इस व्यक्ति ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में सिन्नर इलाके में शाह पंचाले गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी की है। इसके बाद रामगिरी के विरूद्ध अब तक कई एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बावजूद अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस प्रकरण में कार्यवाही सुनिश्चित कर अपने स्तर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है। इस दौरान मेड़ता रोड जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली महमूदी, बस्सी मोहल्ला के इमाम शाहनवाज निजामी, मोहम्मदी मस्जिद के इमाम मौलाना गुलाब नूरी, भाई पूरा मस्जिद के इमाम हाफिज शौकत अली, रजाई मुस्तफा कमेटी शाखा मेड़ता रोड के सदर नसीर अहमद, जो मुस्लिम चैरिटेबल सोसाइटी शाखा मेड़ता रोड के सदर संजू कासिम, मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता एजाज अहमद उस्मानी, मेड़ता रोड थाना अधिकारी मोतीराम देवासी, हाजी निजामुद्दीन, गफूर कुरैशी, हाजी निसार अहमद, मोहम्मद सलीम कुरैशी, मुनीर कुरैशी तथा एजाज अहमद कुरैशी सहित सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे।