धौलपुर।स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर के द्वारा पीजी कॉलेज धौलपुर मार्ग पर मीट के अवशेषों को फेंकने का विरोध प्रदर्शन कर नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया ।जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया है कि पीजी कॉलेज धौलपुर जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जिसमें लगभग 4000 विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं। महाविद्यालय आने जाने के लिए स्टेशन रोड कमल होटल होते हुए एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते से कई गांव भी जुड़े हुए हैं इस रास्ते पर मीट का धंधा करने वाले दुकानदारों के द्वारा रास्ते पर मीट के अवशेषों को फेंक दिया जाता है जिससे दुर्गंध का सामना करना पड़ता है वहीं नगर सह मंत्री संभव गर्ग ने बताया है कि मीट का धंधा करने वाले अपना काम निकालने के बाद सड़क के किनारे फेंके गए अवशेषों के सड़ने से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। नतीजा दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है और इसकी बदबू से बीमारी फैलती है । नगर मंत्री सूरज गुर्जर ने बताया है कि पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की गई अतः अगर 7 दिन के अंदर वहां मीट के अवशेष फेंकने पर रोक नहीं लगाई गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा एक उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन होगी। इस मौके पर जिला संयोजक समरथ गुर्जर, पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक राना, जतिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, धीरेंद्र कुशवाह,निशा कुशवाह, हुमन गुर्जर, आकाश दिवाकर, ओम दिवाकर, अमित कुमार इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।