अमर चन्द बैरवा
बांदीकुई।।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के बड़ियाल कलां में पंचायत समिति गठन सहित विभिन्न जनहित मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक धरना प्रदर्शन रविवार, 21 दिसंबर को अपने 28वें दिन में प्रवेश कर गया।इस चरण में एक ओर ग्रामीणों की बढ़ती सहभागिता और सांस्कृतिक आयोजनों से धरना स्थल जीवंत नजर आया। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा जारी शांति भंग से संबंधित नोटिस के कारण माहौल में तनाव भी देखने को मिला।
धरना स्थल पर ग्राम पंचायत आनंदपुर की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान पारंपरिक सुड्डा दंगल का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
प्रसिद्ध सिंगर अंकित डेंजर और अभिषेक ककरोड़ा की प्रस्तुतियों ने आंदोलनकारियों में नया जोश भर दिया। विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा संघर्ष समिति को सहयोग राशि देकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की जा रही है।
संघर्ष समिति ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीन प्रमुख कार्यकर्ताओं—क्रांतिकारी पवन भजाक, ताराचंद सैनी एवं मिठू राम सैनी—को “सम्भाव्य शांति-भंग इत्तिला / नोटिस” जारी किए गए हैं। यह नोटिस दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 126 से 135(3) के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए हैं, जिनमें संबंधित व्यक्तियों को SDM न्यायालय में उपस्थित होकर शांति बनाए रखने के लिए बंधपत्र भरने के निर्देश दिए गए हैं।
नोटिस की सूचना मिलते ही धरना स्थल पर युवाओं में आक्रोश फैल गया। आंदोलनकारियों ने इसे शांतिपूर्ण जन आंदोलन को दबाने का प्रयास बताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि आंदोलन पूरी तरह लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और अहिंसक है।
धरना स्थल पर पहुंचे सभी सिंगर और भामाशाहों का सम्मान किया गया। सेवा भाव के तहत संतोष कटारिया डुंडी की ओर से अल्पाहार में केले वितरित किए गए, जबकि रात्रि भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भगवान सहाय जी, सरपंच नंदेरा द्वारा की गई, 20 दिसंबर को रात्रि भोजन व्यवस्था ठिकरिया ग्राम पंचायत की ओर से की गई जिसके लिए संघर्ष समिति ने आभार व्यक्त किया।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने धरना स्थल पर पुलिस जाप्ता तैनात किया है। वहीं संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।


