सर्पदंश से छात्रा की मौत के मामले में मांगो को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने 5 घंटे तक विद्यालय के सामने शव रखकर किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम के आश्वासन के बाद माने परिजन।
विद्यालय के पूरे स्टाफ को किया एपीओ, प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने के लिए निदेशालय को भेजा लेटर।
सुनेल 7 दिसंबर।
स्मार्ट हलचल/सुनेल क्षेत्र के सांगरिया के राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को एसयूपीडब्लू शिविर के दौरान साफ सफाई करते समय विद्यालय की एक छात्रा को सांप ने डस लिया था जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीण एवं परिजनों ने सुबह 10 बजे से स्टाफ को बर्खास्त करने एवं मुआवजे को लेकर विद्यालय के सामने शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा झालावाड़ के द्वारा ग्रामीणों से कई घंटे तक समझाइए की गई लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे । करीब 5 घंटे तक समझाईस का दौर जारी रहा इसके बाद उपखंड अधिकारी पिड़ावा दिनेश मीणा के द्वारा ग्रामीणों को उनकी मांग के अनुसार आश्वासन दिया कि दोषी प्रधानाचार्य शिवराज मीणा को बीकानेर निदेशालय से सोमवार सुबह 10:30 बजे तक बर्खास्त करवा दिया जाएगा इसके साथ ही राज्य सरकार के द्वारा जो भी स्कीम है उन सभी स्कीमों में पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। इसके बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव को उठाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सुनेल तहसीलदार अजहर बेग, सुनेल सीबीईओ रमेश चंद शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।