Homeराजस्थानअलवरबिजली विभाग के कार्यालय के बाहर ग्रामीणों व किसानों का जोरदार विरोध...

बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर ग्रामीणों व किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन

बानसूर। स्मार्ट हलचल|नारायणपुर में शुक्रवार कों बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर ग्रामीणों व किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि तुलसीवाला औंर बिलाली क्षेत्र में किसानों ने करीब दो वर्ष पहले ही डिमांड नोटिस जमा करा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को विभाग नज़र अंदाज़ कर रहा है, जिससे खेती-किसानी प्रभावित हो रही हैं। ग्राम पंचायत चांदपुरी, तुलसीवाला और बिलाली की ओर से आए किसानों ने बताया कि क्षेत्र की कई किसानों के कनेक्शन लंबे समय से लंबित पड़े हैं। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने बताया कि ग्रामीण रोजाना बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। बार-बार निवेदन करने के बाद भी फाइलें लंबित हैं और अधिकारी ठोस जवाब नहीं दे रहे।किसानों ने कहा कि बिना बिजली के न तो ट्यूबवेल चल पा रहे हैं और न ही खेतों में सिंचाई हो पा रही है, जिससे रबी सीजन की फसलें प्रभावित होने लगी हैं। इसी समस्या को लेकर आज सभी किसान एकजुट होकर विभाग के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जल्द से जल्द कनेक्शन जारी करने की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। किसानों ने मांग की कि डिमांड नोटिस जमा कराने वाले सभी पात्र आवेदकों को तुरंत बिजली कनेक्शन जारी किए जाएं, ताकि वे समय पर खेती का कार्य पूरा कर सकें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES