स्मार्ट हलचल|कर्मचारी समस्याओं से कराया अवगत|अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं बिजली कर्मचारी संघ इंटक शाखा चित्तौड़गढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रांतीय विद्युत मजदूर फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री श्री विद्यासागर जी शर्मा का चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डिस्कॉम महामंत्री विमलचंद जैन, जिला महामंत्री जाकिर हुसैन मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, जिला संगठन मंत्री शुभम श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र पटवा, प्रमोद व्यास, शिवलाल बरगी, विजय मीणा, हेमराज मीणा, अशोक कोहली, प्रेम सिंह चुंडावत, समय सिंह सेनी, अशरफ अली, चैन सिंह मीणा, मनीष मीणा सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा को जिले के बिजली तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से विस्तार से अवगत कराया। विशेष रूप से दीपावली पर ओवरटाइम भुगतान, कार्य दबाव, सुरक्षा व्यवस्था तथा कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों को लेकर चर्चा की गई।
प्रदेश महामंत्री श्री विद्यासागर शर्मा ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही निगम प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कर्मचारियों के हित में उचित समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने तथा कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।













