दीपावली स्नेह मिलन एवं चार्टर नाइट का उत्सवपूर्ण आयोजन
लांयस क्लब कोटा का दीपावली मिलन व चार्टड नाईट सम्पन्न
कन्या विवाह में सहयोगी बना लांयस क्लब कोटा
कोटा। स्मार्ट हलचल|लायंस क्लब कोटा में प्रांतपाल एमजेएफ लायन रामकिशोर गर्ग की आधिकारिक यात्रा, दीपावली स्नेह मिलन एवं चार्टर डे समारोह सौहार्द और सेवा भावना के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवा, सम्मान,स्नेह और उत्साव की भावनाओं का सुंदर संगम देखने को मिला।
क्लब अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मेल्विन जोन्स एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। राष्ट्रगीत के साथ सभा की औपचारिक शुरुआत की गई। प्रांतपाल एमजेएफ लायन रामकिशोर गर्ग का स्वागत माल्यार्पण और साफा व श्रीफल पहनाकर किया गया। मंचासीन अतिथियों में उप-प्रांतपाल द्वितीय एमजेएफ लायन सी.पी. विजयवर्गीय, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अशोक जैन (अजमेर),रीजन चैयरमेन सुषमा आहूजा, अध्यक्ष सोनल नंदवाना, सचिव लायन मुकेश विजय एवं कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मीकांत पारीक शामिल रहे।
प्रांतपाल गर्ग ने बसंत विहार स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर क्लब द्वारा संचालित सेवाकार्यों की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “लायंसनेस का मूल मंत्र सेवा है, और जब सेवा कार्यों को तालमेल से आगे बढ़ाया जाता है, तो कठिन से कठिन लक्ष्य भी सरलता से पूरे होते हैं।” उन्होंने “तालमेल से सेवा, तालमेल से सफलता” के सिद्धांत को अपनाने का संदेश दिया।
उप-प्रांतपाल सी.पी. विजयवर्गीय ने दीपावली व चार्टर नाइट की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लायंस क्लब सदस्यों को फैलोशीप बढ़ाने के साथ सेवा और इंटरनेशनल थीम के अनुरूप कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को लॉयन्स पिन लगाकर सम्मानित किया गया। छह नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा चार्टर डे पर चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि विशेष सेवाकार्य के तहत एक जरूरतमंद बालिका, जिसकी विवाह तिथि 23 नवम्बर है, को विवाह सामग्री, साड़ी, सिलाई मशीन एवं कन्यादान राशि प्रदान की गई। वहीं बड़ी महारानी रामपुरा विद्यालय को छह पंखे भेंट किए गए।
क्लब की गतिविधियों का प्रतिवेदन सचिव लायन मुकेश विजयवर्गीय ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ लायन अशोक नूवाल एवं एमजेएफ लायन सुधाकर बहेडिया ने किया।
इस अवसर पर पीडीजी राजेंद्र अग्रवाल,अरूण गांधी, सुरेश बंसल,अजय गुप्ता,सुनी आन्नंद,,मंजू अग्रवाल,प्रज्ञा वियज,शशि भण्डारी,दुर्गेश शर्मा,अशोक नुवाल,राजकुमार लड्डा, सुधाकर बहेडिया,अनिल डागा,मुकेश विजय,रमेश शर्मा, हनुमान दुग्गड़,लक्ष्मीकांत पारीक, आन्नद राठी,पवन पनवाड़ सहित मंजू जैन सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।क्लब के 100 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
दीपावली स्नेह मिलन में सदस्य रंग-बिरंगे परिधानों में पहुंचे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया तथा आतिशबाजी के बीच दीपावली का उल्लास वातावरण में छा गया।


