स्मार्ट हलचल/रोटरी क्लब कोटा अपने क्लब से चयनित प्रथम महिला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रज्ञा मेहता का उनके विदेश यात्रा प्रस्थान हेतु शुभकामनायें प्रदान कर सम्मानित करेगा। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश व्यास ने बताया कि रोटे प्रज्ञा मेहता क्लब की पहली महिला सदस्य है जिन्हे प्रांतपाल के रूप में रोटरी इंटरनेशनल की अमेरिका में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल असेंबली में गवर्नर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है।
क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि अद्भुत ऊर्जा, प्रेरक व्यक्तित्व धनी श्रीमती प्रज्ञा मेहता के नेतृत्व में सत्र 2025 -26 में प्रान्त 3056 के 80 से अधिक क्लबों का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि श्रीमती प्रज्ञा मेहता की यह उपलब्धि न केवल हमारे क्लब बल्कि पूरे Rotary District 3056 के लिए गर्व की बात है .