Homeराजस्थानअलवरप्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत के प्रदेश संयुक्त सचिव बने निज़ामुद्दीन

प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत के प्रदेश संयुक्त सचिव बने निज़ामुद्दीन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/स्मार्ट हलचल|प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत जयपुर ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए नई नियुक्ति प्रदान की है प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको एवं संरक्षक अशरफ अली खिलजी एवं प्रदेश की कार्यकारिणी के मशविरे के पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने पर निजामुद्दीन निवासी भट्टा कॉलोनी हिंडौनसिटी करौली को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया है उम्मीद है कि निजामुद्दीन अपने उत्कृष्ट कार्यों से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं पूरी तन्मयता से महापंचायत व समाज के उत्थान के कार्यों को सहर्ष स्वीकार कर उसके आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे
संगठन ने निजामुद्दीन के उज्जवल भविष्य की कामना की है
निजामुद्दीन को प्रदेश संयुक्त सचिव राजस्थान नियुक्त पर समाज में खुशी की लहर है निजामुद्दीन की नियुक्ति पर इस्माइल भाई बोन, जाकिर हुसैन उर्फ लाला, हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी आलमगीर , मुफ्ती सद्दाम, मोहम्मद रफीक ताज,पार्षद कमरुद्दीन ड्रॉ.अनवर, अशरफ़ अली,बरकत मिस्त्री,जहूर पटेल,बरकत नला, जहूर अकाउंटेंट, हाफिज हकीमुद्दीन,मुंशी खान कबाड़ी, सरफुद्दीन खान, आदि समाज के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर खुशी का इजहार किया

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES