रायपुर 15 अप्रैल । भीलवाड़ा जिले की रायपुर नवगठित नगरपालिका से पुनः ग्राम पंचायत बनने के बाद से ही रायपुर ग्राम पंचायत की प्रकाश एवं सफ़ाई व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लग गई जिसको लेकर निवर्तमान सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छीपा एवं समाजसेवी विशाल वैष्णव ने उपखंड अधिकारी रायपुर जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम पत्र लिखकर अपनी वेदना प्रकट करी जिसमें बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार दिनांक 19.04.2023 को ग्राम पंचायत से नगर पालिका में क्रमोनित कर सरपंच को अध्यक्ष एवं वार्डपंचों को पार्षद बना दिया। उसके बाद स्थाई कार्मिक नहीं लगने एवं आए कर्मचारी में 7 बार स्थानांतरण होने के कारण नगर पालिका के सभी आवश्यक कार्य अवरुद्ध हो गए। इसी क्रम में दिनांक 26/03/2025 को पुनः नगरपालिका को ग्राम पंचायत में तब्दील कर दिया गया उसके बाद से ही सफ़ाई संवेदकों को सफ़ाई करने से मना कर तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी ने स्वायत शासन विभाग जयपुर विभाग में एपीओ होकर चले गए। उसके बाद सभी ग्राम वासियों ने स्वायत शासन विभाग एवं पंचायती राज विभाग के बीच ग्राम रायपुर को पीसे जाने से आहत होकर उपखंड अधिकारी रायपुर को लिखित पत्र में अपनी समस्या बताई और अस्थाई घर घर कचरा संग्रहण व सफ़ाई व्यवस्था,अस्थाई तौर पर प्रारंभ की गई। जिसको लेकर निवर्तमान सरपंच इंजी रामेश्वर लाल छीपा ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा वार्तालाप कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायत रायपुर में प्रशासक लगाए जाने की मांग करी।