Homeभीलवाड़ाबिजोलिया में ब्लॉक स्तरीय प्रशासन गांव की ओर अभियान : शिविर में...

बिजोलिया में ब्लॉक स्तरीय प्रशासन गांव की ओर अभियान : शिविर में उपखंड अधिकारी ने सालों से चल रहे खेत पर जाने के रास्ते की समस्या का किया निदान

बिजोलिया ( विजयवर्गीय ): पंचायत समिति सभागार में शनिवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के ब्लॉक स्तरीय कैंप का आयोजन मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने लोगो की परिवेदनाए सुनते हुए लंबित परिवाद के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए आम जन को विभागों के चक्कर नहीं काटकर हर माह आयोजित होने वाले शिविरो में पहुंचकर एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी समस्याओं के निस्तारण की अपील की । शिविर में माल का खेड़ा ग्राम पंचायत की उखली खेड़ा ग्राम की रुकमा देवी पत्नी रूपा गुर्जर के खेत पर जाने के लिए सालों से रास्ते की समस्या होने एवं आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उपखंड अधिकारी के समक्ष चल रहे मामले में अधिवक्ता नहीं कर पीड़िता द्वारा स्वयं पैरवी करने के मामले में उपखंड अधिकारी ने तत्काल दस्तावेजों और तहसील की रिपोर्ट के आधार पर बिलानाम जमीन में राजस्व रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज करने के आदेश पारित किया और साथ ही तहसीलदार ललित डीडवानीया को आदेशित करते हुए रास्ते में अतिक्रमण होने पर उसे तुरंत हटाने के आदेश जारी किए । खेत पर जाने के लिए रास्ता करने पर पीड़िता को विधायक खंडेलवाल ने राजस्व न्यायालय के निर्णय की कॉपी प्रदान की । जिस पर महिला ने विधायक एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट किया । शिविर में कुल 140 से अधिक प्रकरण आए । जिसमें नाम शुद्धिकरण के 6 , पत्थरगड्डी के 2 , रास्ते के एक प्रकरण का तुरंत निस्तारण किया गया । इस दौरान पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत के 30 लाभार्थियों को पट्टा वितरण एवं मेधावी छात्रों को 23 लैपटॉप का वितरण हुआ । कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ , तहसीलदार ललित डीडवानिया , विकास अधिकारी मोहन मीणा , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप महावर , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोपाल यादव , अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा, अभिषेक सर्वा , पूर्व सरपंच प्रकाश शर्मा , शिव चंद्रवाल सहित सैकड़ो ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ये मामले भी आए सामने :

शिविर में पंचायत समिति से रिटायर्ड हुए ग्राम विकास अधिकारी प्रेम चंद्र बैरवा ने 2022 में रिटायर्ड होने के बाद से आज तक पैशन चालू नहीं होने , भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ने कस्बे में महाराणा प्रताप स्मारक बनाने एवं सर्कल बनाने एवं भाजपा नेता यशवंत पुंगलिया ने ग्रामीणों के साथ तेजाजी का चौक से पंचायत चौक तक फैल अतिक्रमण को हटाने की मांग की । शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए रोजगार, पेंशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की सेवाएं ग्रामीणों को दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES