करेड़ा। राजेश कोठारी
प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि दहिमता ग्राम पंचायत के रेह गांव में चारभुजा नाथ गढबोर की देवस्थान की जमीन है । जिस पर गांव के ही भोजाराम पिता लक्ष्मण गुर्जर ने कब्जा कर लिया जिसको ग्रामीणों ने कई बार कहा लेकिन उसने अतिक्रमण नहीं हटाया । जिस पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप खंड अधिकारी व तहसीलदार को भी की मगर अभी तक न तो अतिक्रमण हटा न ही प्रशासन ने कोई कार्रवाई की जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भगवान की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की ज्ञापन के दौरान दिनेश चन्द्र शर्मा,सुख लाल गुर्जर,लादू नाथ, ओमप्रकाश शर्मा, सुरेश तिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह,मेवा लाल, मुरलीधर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
इनका कहना
मेरे पास आज शिकायत आई है जिस पर पटवारी को बुलाकर जांच कर अतिशीघ्र मन्दिर की जमीन का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
कंचन चौहान, तहसीलदार, करेड़ा