Homeभीलवाड़ाप्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त,7 दिन में कार्रवाई का...

प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त,7 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन

मुकेश खटीक
मंगरोप।भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे में पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर से विगत 10 फरवरी की देर रात देवी की प्रतिमा पर श्रृंगारित करीब 60 लाख रुपयों के जेवरात और नगदी चोरी हो गए थे।मामले में 5 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई।पुलिस की कार्रवाई से आहत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने शनिवार से कस्बे के बाजार बंद रखे, जिसके तहत आज दूसरे दिन रविवार को भी बाजार नहीं खुले।रेलवे स्टेशन,कवि नगर सहित अन्य इलाकों में भी बंद का असर दिखाई दिया है।सदर बाजार में मुस्लिम समुदाय ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर माता जी के मंदिर से हुई चोरी के खुलासा नहीं करने का विरोध जताया।शनिवार शाम से कस्बेवासी सब्जी मंडी चौक में टेंट लगाकर धरने पर बैठे हैं।लोगों ने धरना स्थल पर चामुंडा माता जी की तस्वीर की स्थापना की है।धरना स्थल पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष सहित कई प्रबुद्धजन पहुंचे।दूसरे दिन रविवार सुबह तक बाजार बन्द रहे दोपहर 12 बजे तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर नहीं आने से लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया।इसी दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग धरना स्थल पर पहुंचकर धरना कर रहे हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों के साथ अपना समर्थन देते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए।धरना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया।सूचना के बाद एसडीएम नेहा छिपा,तहसीलदार भंवरलाल सेन,डीएसपी श्यामसुन्दर विश्नोई एवं थानाधिकारी संजय गुर्जर आदि दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंचे।जहां धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की।उन्होंने लोगों आश्वासन देते हुए कहा कि 7 दिन का समय दीजिए,जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि आप लोग ऐसा कोई काम ना करें जिससे पुलिस प्रशासन अपने मकसद से भटक जाएं।पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चोरों की तलाश में जुटी हुई है।जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।आप सभी माता रानी से प्रार्थना करें की जल्द से जल्द चोरों का पता लग सके।

यह था मामला
10 फरवरी की रात में अज्ञात चोर हमीरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित आराध्य देवी चामुंडा माता जी के मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात सहित बड़ी नगद राशि चुराकर फरार हो गए थे।पिछले 5 दिनों में प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की,जिससे गुस्साए कस्बे वासियों ने विगत 11 फरवरी को बड़ी संख्या में उपखंड कार्यालय पहुंचकर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया था।उसके बावजूद पुलिस प्रशासन मन्दिर में हुई इतनी बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा तक नहीं कर पाया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES