Homeभीलवाड़ाप्रशिक्षण में नवीन विधाओं से प्रभावी शिक्षण के गुर सीख विद्यालय में...

प्रशिक्षण में नवीन विधाओं से प्रभावी शिक्षण के गुर सीख विद्यालय में उपयोग करें- सिंह

बनकाखेड़ा में आमूखीकरण कार्यशाला शुरू

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षण प्रशिक्षण एफएलएन का दो दिवसीय आमूखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ पर प्रभारी अधिकारी पीईईओ जोगेन्द्र सिंह ने संभागियों को प्रशिक्षण के दौरान आपस में चर्चा कर नवीन तकनीक से प्रभावी शिक्षण कराने के गुर सीख विद्यालय में उपयोग करने को कहा । उन्होने बालकों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यावहारिक ज्ञान देने पर जोर दिया । केआरपी छोटू मंसूरी ने एफएलएन के महत्व को विस्तार से बताते हुए साक्षरता के घटक, कोडिंग-डिकोडिंग, शिक्षण में मातृभाषा का महत्व एवं उपयोग पर जानकारी दी । वहीं केआरपी शान्ति लाल पोखरना ने बुनियादी साक्षरता के मुख्य कौशल के साथ ही पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण का पुनरावलोकन कर आपसी चर्चा से नवीन विधाओं के लिए संभागियों से जानकारी ली । कार्यशाला में क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने भाग लिया । कार्यशाला का समापन मंगलवार को होगा ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES