बनेड़ा ( केके भण्डारी )
प्रस्तावित नए रोडवेज बस स्टैंड और रोडवेज बसों की मनमानी को लेकर बनेड़ा वासियों ने उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बनेड़ा कस्बे के लिए प्रस्तावित नया रोडवेज बस स्टैंड कस्बे से काफी दूर कंचन गेट के पास बनाया जा रहा है जो की कस्बे वासियों के लिए हर प्रकार से असुविधा पूर्वक रहेगा इसलिए नया रोडवेज बस स्टैंड सामुदायिक भवन के पास स्थित वर्तमान बस स्टैंड पर ही बनाया जाए या फिर बुकिंग काउंटर खोल ही दिया जाए जिससे बनेड़ा वासियों को गांव के नजदीक ही रोडवेज बस की सुविधाएं मिल पाएगी । वही ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि अधिकांश रोडवेज बस चालक बसों को बाईपास से ही निकाल देते हैं जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन इनके खिलाफ विभाग की ओर से अभी तक प्रभावी कारवाई नहीं होने से रोडवेज बस चालकों की मनमानी अभी तक भी बनी हुई है । बस को बाहर बाईपास से निकलने का कोई नागरिक विरोध करता है तो उसके खिलाफ राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज करने का डर दिखाया जाता है । इसलिए रोडवेज बस चालकों को पाबंद करते हुए बनेड़ा कस्बे से बस निकालने का निर्देश प्रदान किया जाए । इस दौरान निर्मल कुमार अजमेरा, गोपाल बांगड़, प्रभाकर पाटोदिया, प्रभु लाल, मुरली जोशी, योगेशलाड, मनीष देराश्री, विजय सिंह, सेवाराम, अनिल कुमार आदि नागरिक उपस्थित रहे ।