पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुर रोड पर बुधवार दोपहर एक रोडवेज बस और बलेनो कार की टक्कर हो गई। यह घटना प्रतापनगर स्कूल के सामने हुई। हादसे के बाद कार सवार कार में हुए नुकसान के हर्जाने को लेकर रोडवेज चालक से उलझ गए।हादसे के बाद मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया, जिससे पुर रोड पर लगभग 15 से 20 मिनट तक जाम लग गया। जानकारी के अनुसार, उदयपुर से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज बस और बलेनो कार आपस में टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में हुए नुकसान के हर्जाने पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई, जिसके बाद मामला शांत हुआ। जाम और हंगामे की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया। पुलिस एनआर बताया कि उक्त हादसे को लेकर किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी । रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।