Homeभीलवाड़ाप्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देवगढ़ में हुआ राजसमंद सुपरस्टार ऑडिशन,...

प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए देवगढ़ में हुआ राजसमंद सुपरस्टार ऑडिशन, ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाआओ की कमी नहीं, सिर्फ उसे निखारने की जरूरत

देवगढ़ : जिला स्तरीय डांस और सिंगिंग रियलिटी शो राजसमन्द के सुपर स्टार सीजन 2 का ऑडिशन बुधवार को देवगढ़ के करियर महिला मंडल पर आयोजीत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत बीएसएफ डीआईजी चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पेडवुमन भावना पालीवाल और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम संयोजक मनोज पोरवाड, अभिनेता भूषण शर्मा, संगीतकार शुभम शर्मा, उर्वशी शर्मा रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता पंवार द्वारा किया गया । बीएसएफ डीआईजी चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओ को एक मंच मिलता है और उन्हें अपने छिपे हूनर को आगे लाने का मोका मिलता है । पेडवुमन भावना पालीवाल ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी प्रतिभा की कमी नहीं, सिर्फ उसे निखारने की जरूरत अगर उचित प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिले तो हर क्षेत्र में अपने इलाके का नाम रोशन कर सकते हैं। ऑडिशन में भीम देवगढ़ के कई प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतिया प्रदान की । कार्यक्रम संयोजक मनोज पोरवाड ने बताया की नाथद्वारा, रेलमगरा, आमेट, देवगढ़ के बाद अब 21 मई को राजसमंद, 23 को केलवाडा, और 25 मई को केलवा में उसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल के जरिये प्रतिभागियों में से राजसमन्द के सुपर स्टार का चयन किया जाएगा । राजसमन्द सुपर स्टार सीजन 2 में रुपेश पालीवाल, महेंद्र कुमावत, कुमार दिनेश, डॉ जगदीश जीनगर, सुनील पालीवाल, डॉ आनंद श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह गोरवा, हरीश सोनी, अनिल बागोरा, सुरेश भाट,मयंक बागोरा, बंकेश सनाढ्य, डॉ फरजाना छिपा, शाईस्ता खान, सुरेश खिंची, महेंद्र सिंह राव, सहित कई प्रबुद्धजनो द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है । देवगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में निकिता वैष्णव, अरीना बानो, स्नेहा वैष्णव, चेतना सेन, संगीता रावत, लोकेश सिंह ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -