रायपुर 31 जनवरी । भीलवाड़ा जिले के रायपुर से मोनी अमावस्या के महा अमृत स्नान में गए 105 सदस्यी दल 26 जनवरी रविवार सुबह 10 बजे रवाना हुए जो दर्शन कर प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी को पहुंचे 29 मोनी अमावस्या को अमृत स्नान कर महाकुंभ से दोपहर 3 बजे बदरा गांव पार्किंग से निकले जो 28 घंटे में मात्र 12 किलोमीटर लंबी दूरी तय की। जाम में यात्रा कम्पनी की दो बसो में फंसे यात्रियों ने बताया कि गाड़ी पार्किंग से निकल नेशनल हाईवे पर चली और जाम लग गया आसपास के क्षेत्र में गांव नहीं थे खेतों में कुएं के पानी से लोगो ने प्यास बुझाई खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी जिन यात्रियों के साथ खाने पीने की व्यवस्था थी जिनको जहां जगह मिली उन्होने नेशनल हाईवे पर बसों की छत पर ही रहकर खाना बनाकर अपनी भूख खत्म करी। इतने लंबे जाम में प्रशासन का एक भी कार्मिक मौजूद नहीं था। लोग आसपास के गांवों से यात्रियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था में लगे थे। प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले लोग सभी अपने अपने साधनों को बीच सड़क पर छोड़कर 20-25 किलोमीटर चल पड़े। यात्रा ग्रुप के हरिओम वैष्णव, विशाल वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि हमारे साथ चले यात्रियों को संतोष है कि उन्होने मोनी अमावस्या महाकुंभ में अमृत स्नान कर लिया मगर ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण परेशान हो गए है और कह रहे है कि अब हमें घर ले चलो। यात्रा में चले सभी यात्री सकुशल है मोनी अमावस्या महाकुंभ अमृत स्नान से पूर्व हुई भगदड़ में हमारी यात्रा के 6 सदस्य भी भगदड़ मची उनसे 5 मीटर की दूरी के मौके पर ही मौजूद थे मगर किसी प्रकार के हादसे का शिकार नहीं हुए। सभी यात्री सेक्टर 16 में नर नारायण खालसा में रुके थे भगदड़ सूचना मिलने पर सभी यात्रियों ने संगम के बजाय गंगा घाट पर ही स्नान किया। यात्रा के हरिओम, विशाल, राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि सभी यात्री सकुशल है रायपुर से पहली बार यात्रा की गाड़ी भरकर लेकर गए हैं।