( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/ स्मार्ट हलचल/शहर के उपनगर पुर में गाँव के बड़े मंदिर के नवनिर्माण के लिए जनजागृति हेतु समस्त ग्रामवासियों द्वारा ठाकुर जी का नगर भृमण एवं चलित भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जो 16 जून रविवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से सायं 7:30 बजे प्रारम्भ होकर भजन कीर्तन करते हुए मंदिर के नवनिर्माण हेतु जनजागृति का संदेश देते हुए गाँव के मुख्य मार्गो से गुजरेगा व अंत मे बड़े मंदिर पर समापन होगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर जो कि वर्तमान में गाँव का मुख्य मंदिर होते हुए जीर्णशीर्ण व झर्झर अवस्था मे है उसके पुनः नवनिर्माण के लिए जनजागृति करना है।।