Homeभीलवाड़ाअंडरपासों में जलभराव से जनता त्रस्त, उपभोक्ता अधिकार समिति ने नगर निगम...

अंडरपासों में जलभराव से जनता त्रस्त, उपभोक्ता अधिकार समिति ने नगर निगम महापौर को सौंपा ज्ञापन

पंकज पोरवाल

 

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|उपभोक्ता अधिकार समिति (रजि.), उपभोक्ता अधिकार समिति (रजि.) केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी, मानवाधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक सोडाणी, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना दुबे, अशोक सोमाणी, अंकित सोमानी, राहुल सोमानी सहित अन्य पदाधिकारियो ने नगर निगम महा पोर राकेश पाठक से मिल भीलवाड़ा द्वारा शहर में अंडरपासों में लगातार हो रहे जलभराव, रखरखाव की कमी एवं सुरक्षा इंतजामों के अभाव को लेकर नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने महापौर, नगर निगम भीलवाड़ा को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि शहर के कई प्रमुख अंडरपासों में बिना बरसात के टूटी हुई नालियों की वजह से पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। समिति ने स्पष्ट किया कि अंडरपासों एवं फ्लाईओवर का निर्माण तथा उनका नियमित रखरखाव नगर निगम की जिम्मेदारी है और इस संबंध में माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। समिति ने विशेष रूप से सुभाष नगर, गुरुनानक पेट्रोल पंप के पास, अजमेर रोड पांडु नाले के पास बने अंडरपास सहित अन्य अंडरपासों का उल्लेख करते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ता अधिकार समिति ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आम जनता को मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाने पड़ सकते हैं। समिति ने नगर निगम से जनहित में त्वरित, ठोस और स्थायी समाधान की अपेक्षा की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES