जनता के लिए दरवाजे हमेशा खुले, अधिकारी रोड़ा अटकाए तो मुझे बताएं-मिर्धा
पूर्व विधायक ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
स्मार्ट हलचल, हरसौर|सोमवार को पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा के मूर्ति अनावरण में आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व विधायक मिर्धा ने उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं को कहा कि जिले के लोगों से हमारा पुराना लगाव रहा है। जनता के लिए मिर्धा परिवार के दरवाजे 24 घण्टे खुले हैं। 1952 से लगातार हमारी पीढ़ियाँ जनता की सेवा करती आ रही हैं। कोई भी फरियादी हमारे पास पहुंचता है तो उसका काम तुरंत प्रभाव से होता है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि जो भी अधिकारी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा लगाता हैं, तो उसकी जानकारी मुझे दें। ऐसे अधिकारियो को क्षेत्र में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
हमारे लिए पहले जिले की जनता के हित हैं। हमारी प्राथमिकता रहती है कि नए लोगों को जोड़ा जाए, लेकिन पुराने लोगों के सम्मान में भी कोई कसर नहीं रहें। सर्व समाज के लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह सभी लोग जो सुख-दुःख में साथ हैं। जब हमारी जरूरत हो आएं 24 घंटे दरवाजे खुले मिलेंगे। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मदनलाल अटवाल, पूर्व पीसीसी सदस्य शिवपालसिंह मातवा, महामंत्री हुक्माराम बाजियां, सरपंच प्रतिनिधि चेनाराम सांई, नन्दसिंह मेड़तिया, मन्शीराम खिलेरी, रफीक खान, निजी सचिव दीपक अग्रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।