Homeराजस्थानगंगापुर सिटीप्रभारी सचिव ने की सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक,public essential services

प्रभारी सचिव ने की सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक,public essential services

प्रभारी सचिव ने की सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक

आमजन के कार्यों के त्वरित गति और पारदर्शी तरीके से निष्पादन के दिये निर्देश

नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण
मदन मोहन गर्ग
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल /गंगापुर सिटी के प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति के सभागार में सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, कानून व्यवस्था, ई-फाइलिंग प्रणाली क्रियान्वयन, विभागीय योजना, निरीक्षण एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने बताया कि समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यों की जानकारी उन्होने प्राप्त की। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया।उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा गया है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फाइलों की पेण्डेन्सी न्यूनतम समय में निस्तारित करें| ई-फाइलिंग सॉफ्टवेयर राजकाज के माध्यम से इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। वहीं राजकीय दफ्तरों में श्रमदान आधारित साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाये जाने के भी अनुदेश दिये गए। हर सरकारी प्रतिष्ठान में साफ सफाई कराई जाये।इसके अलावा किसी भी योजना के तहत किसी भी निविदा प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से न तो विलम्ब हो और न ही लंबित रखा जाए।जिस विभाग के अंतर्गत किसी भी योजना अथवा परियोजना का कार्य संचालित है उसका साइट निरीक्षण संबन्धित अधिकारी तत्काल कर लें। जिससे सुनिश्चित हो सके कि उसमें कोई कमी तो नहीं है और किस गति से काम चल रहा है।इसके अलावा आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं जैसे चिकित्सा, पेयजल, बिजली आदि की आपूर्ति के लिए संबन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है कि इस सम्बंध में कोई कमी नहीं छोड़ें अग्रिम तैयारी रखें। टेंकर्स आदि के माध्यम आवश्यकता अनुसार पेयजल की आपूर्ति के लिए जिला कलक्टर के साथ उचित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

प्रभारी सचिव ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता को शहर के साफ सफाई एवं डिवाइडर के सौंदर्यीकरण एवं पोस्टर बेनर आदि हटाने के निर्देश दिये गए।वहीं 181 संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।सभी स्तरों पर कार्यों को लंबित रखने की प्रवृति नहीं रखने और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन के कार्यों का त्वरित गति और पारदर्शी तरीके से निष्पादन करने के निर्देश प्रदान किए गए।इस दौरान प्रभारी सचिव ने पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर से जिले में कानून व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत ब्यौरा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

नगर परिषद का किया औचक निरीक्षण
इस दौरान समीक्षा बैठक के पश्चात प्रभारी सचिव ने नगर परिषद गंगापुर सिटी का औचक निरीक्षण किया।प्रभारी सचिव ने बताया कि नगर परिषद में कार्मिकों की मौजूदगी सही थी।लम्बित प्रकरण भी ज्यादा नज़र नहीं आए।जो भी लम्बित मामले संज्ञान में आए उनके लिए नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र अतिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिये गए।इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने प्रभारी सचिव के निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—00—-

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES