बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर में एसडीएम कार्यालय पर गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी अलग अलग समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। आपको बता दे कि पिछले कई महीनों से नारायणपुर एसडीएम पद रिक्त होने के कारण बानसूर एसडीएम अनुराग हरित को अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा है। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में शिकायतें की। जिसका संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई में पानी की किल्लत, खराब सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर नारायणपुर कार्यवाहक एसडीएम अनुराग हरित, तहसीलदार अनिल कुमार, नगर पालिका ईओं विशाल यादव,विकास अधिकारी महेंद्र सैनी सहित अन्य ब्लांक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।













