स्मार्ट हलचल देवली/टोंक|देवली उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में बाढ़ व अतिवृष्टि तथा फसल खराबे व आमजन को हुये नुकसान आदि के आंकलन व मदद को लेकर देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने जनसुनवाई कार्यक्रम रखा जिसमें देवली ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारियों,पंचायत कनिष्ठ सहायक,ग्राम पंचायत प्रशासक,वार्ड प्रशासक,जन प्रतिनिधियों जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्यों आदि ने भाग लिया जिसमें बाढ़/अतिवृष्टि से हुये नुकसान आदि की सूचना मांगी गई एवं सम्बंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं पर कार्रवाई कर समाधान के निर्देश दिए।इस दौरान विकास अधिकारी रानू इनकीया,प्रधान बनवारी लाल जाट अन्य अधिकारी कार्मिक आदि मौजूद रहे।