Homeभरतपुरजनसुनवाई को लेकर राज्य सरकार गंभीर, आमजन की समस्याओं का करें त्वरित...

जनसुनवाई को लेकर राज्य सरकार गंभीर, आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान: जिला कलक्टर

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं सुगम निस्तारण के लिए माह के द्वितीय गुरूवार को जिलेभर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का निराकरण कर योजनाओं का लाभ दिया गया।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव पंचायत समिति खण्डार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना तथा सम्बंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय एवं तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील कि है की वे उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त तीन जनसुनवाई में जाकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाकर राहत पाएं। जनसुनवाई के दौरान बिजली मीटर की सही रीडिंग अनुसार संशोधित बिल जारी करवाने, कृषि यंत्र पर अनुदान दिलवाने, खातेदारी का नाम सहीं करवाने, विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन करवाने, अवैध पट्टों को निरस्त करवाने, पटवारी द्वारा नामांतरण खुलवाने, पेयजल की समस्या, प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने, सड़कों पर पेचवर्क कार्य करवाने, सीमाज्ञान करवाने, अवैध निर्माण का हटवाने, विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने, वृद्धावस्था पेंशन का भौतिक सत्यापन करवाने, पेंशन दिलवाने सहित अन्य प्रकरणों प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के उपरांत संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा कर उनके निस्तारण के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वन विभाग के रेन्जर विष्णु गुप्ता को संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद के बारे में जानकारी न होने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए। बैठक में प्रत्येक आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों तथा महिलाओं की पोषण स्थिति की जांच सुनिश्चित कर नियमानुसार पोषाहार उपलब्ध करवाने की निर्देश दिए ।सभी राजकीय कार्यालय, सीएचसी, पीएचसी कार्यालय में साफ-सफाई तथा शौचालय, पेयजल व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने एवं सभी मूलभूत सुविधाओं की अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन जांच करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरसी मीणा को मरम्मत होने संबंधित सभी सड़कों का निरीक्षण करवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लगाए गए सभी हैण्डपंपों एवं जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकियां की नंबरिग करवाकर उन पर हेल्पलाइन नंबर लिखवाने तथा सभी की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत दिए गए कनेक्शन की जांच करवा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने की निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम खण्डार जयन्त कुमार, तहसीलदार खण्डार धर्मेन्द तसेरा, सीडीपीओं खण्डार हितेश सोनी, सहायक निदेशक धर्मेन्द्र, एईएन राकेश वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन आर.सी. मीना, पीएचईडी एईएन गीता राम मीना, विकास अधिकारी खण्डार जगदीश प्रसाद मिŸाल, सीबीईओं राजेन्द्र प्रसाद, पटवारी मूलसिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES