Homeभीलवाड़ासुशासन के तहत ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई शिविर, उमड़े क्षेत्रवासी

सुशासन के तहत ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई शिविर, उमड़े क्षेत्रवासी

केसरीमल मेवाड़ा

माण्डलगढ़ , स्मार्ट हलचल।शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी अजीतसिंह राठौड़ के सानिध्य में सुशासन सप्ताह अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को सुबह 10 से पांच बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शिविर में आए क्षेत्रवासियों की समस्याओं को मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा वरीयता से सुना गया एवं उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों द्वारा प्रकरणो में आमजन को राहत प्रदान करवाई गई। विदित रहे कि क्षेत्र में हुए व्यापक प्रचार प्रसार के चलते मंगलवार को आयोजित हुए जनसुनवाई शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे।पालिका के अध्यक्ष संजय डांगी,तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे,विकास अधिकारी हरिराम विजय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्रभर से आए लोगों की समस्याओं को वरीयता से सुना वही वन टू वन उनका सम्बंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण भी करवाया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा अपनी समस्याओं एवम् परिवेदनाओं के निस्तारण एवम् समाधान की आशा के चलते पंचायत समिति क्षेत्र तथा नगर पालिका क्षेत्र के बड़ी संख्या में परिवादी अपना परिवाद लेकर शिविर में पहुंचे। शिविर में विधायक एवं उपखण्ड अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए शिविर प्रभारी राठौड ने सभी परिवादियों से एक -एक परिवाद को ध्यान पूर्वक सुनते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी से तत्काल निस्तारण हेतू निर्देशित किया एवम संवेदन शीलता दिखाते हुए अधिकारियों ने यथा संभव तत्काल निस्तारित करते हुए समाधान किए पेंशन, पालनहार, सहमति विभाजन, राजस्व रिकार्ड में नाम संशोधन, स्वास्थ्य उपचार, विभिन्न जांचे, परामर्श तत्काल दिया गया, पुश्तैनी पट्टे, घुमंतू परिवार को भूखंड आवंटन, कृषि मृदा परीक्षण हेतु नमूने, लिए गए, शिविर में जमीला निवासी बीगोद, एवं मोनिका ब्रह्मभट्ट को पेंशन एवम् पालनहार योजना का तत्काल लाभ मिलने पर उपखंड अधिकारी का आभार व्यक्त किया शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 में अध्ययन कर रही बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण तथा 2024- 25 के मेधावी छात्रों को टेबलेट वितरण किया शिविर में कुल 161 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें से 99 प्रकरणों का निस्तारण किया गया
तथा शासन सप्ताह के दौरान प्राप्त 1935 प्रकरणों का निस्तारण किया गया । शिविर अपनी एक उत्कृष्ट परिणिति के साथ संपन्न हुआ जिसमे शिविर प्रभारी अजीत सिंह राठौड़ उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ़ ने सभी जन प्रतिनिधियों, एवं विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार व्यक्त किया गया वही पेंशन प्रकरण,पट्टे वितरण,स्वास्थ्य,शिक्षा,चिकित्सा,नामांतरण आदि कार्यो की समस्याओं को सुना गया व उनका त्वरित निस्तारण किया गया। शिविर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोपाल यादव,क्षत्रिय वन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राणावत,सीबीओ दिनेश कुमार पुरोहित, बिजली विभाग एईएन एसपी नागर माण्डलगढ़,एसआर मीणा बीगोद सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवम कार्मिक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES