इंजी. रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल/आज दिनांक 28 मार्च को दोपहर २:०० बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय गोविंद सिंह डोटासरा जी के निर्देशानुसार राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा नगर निकायों की सीमावृद्धि वार्डो का परिसीमन तथा पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्सीमांकन जनभावना के विपरीत तथा नियम विरुद्ध एवं राजनीतिक दुर्भावना से किए जाने के विरोध में देहात जिला कांग्रेस के आह्वान पर कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय पर जाकर जिला कलेक्टर के नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देशराज मीणा व कोटा जिला प्रभारी के साथ जाकर एडीएम सिटी को अपना विरोध दर्ज करवाया व ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई सभी आपत्तियां जिला कलेक्टर को सौंपी गई! देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर पंचायती राज एवं नगर निकायों के चुनाव टालकर प्रशासक के माध्यम से जन प्रतिनिधियों का अधिकार छीनकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों एव शहरी इलाकों के विकास को अवरुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है! जिसमें अनेक पंचायतों मे गांवों में यथावत एवं कुछ गांवों को हटाकर वापिस यथावत पंचायत में जोड़ने की बात रखी गयी! कुंदनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम किशनपुर को एथावत कुंदनपुर ग्राम पंचायत में रखा जावे! ग्राम पंचायत कुराड के ग्राम ब्रजलिया को एथावत ग्राम पंचायत कुराड में रखा जाए!
जिसमें ग्राम पंचायत कुराड खुर्द के ग्राम लक्ष्मीपुर, पामला खेड़ी, अमृत खेड़ी को नवसृजित ग्राम पंचायत कोटडी में यथावत रखे! ऐसे ही दीगोद तहसील के ग्राम बल्लभपुरा, पाचडा, पांचवां की झौपडिया जिनकी जनसंख्या लगभग 2500 के ऊपर हो रही है, जिसमें बल्लभपुरा को नई पंचायत बनाया जाए! ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व जिला प्रमुख मनोज शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल,ब्लॉक अध्यक्ष सांगोद कपिल नागर,ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद भड़क,पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह,पूर्व उप प्रधान राजेंद्र सिंह,पूर्व प्रधान लाडपुरा राजेंद्र मेघवाल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलदार अली,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु गौतम,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज मीणा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल मेवाडा, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह बृजलिया,हेमचंद कुशवाह सहित ग्रामीण क्षेत्र से सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!