Homeभरतपुरदिनों दिन सड़क पर लगा रहता है जाम , रोजाना लगने वाले...

दिनों दिन सड़क पर लगा रहता है जाम , रोजाना लगने वाले जाम से आमजन परेशान

 गोसाई राम गर्वा
बाड़मेर।स्मार्ट हलचल/कवास कस्बे में मैन चौराए व पुल के नीचे आस पास रोजाना लगने वाले जाम से आमजन काफी परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। जबकि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार प्रशासन को खबर के आधारित लिखा जा चुका है। इसके बावजूद हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। कस्बे में होली का त्यौहार नजदीक आने से ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने के लिए महिला-पुरुषों को जाम के कारण परेशानियों का सामना पड़ सकता है। इसके बावजूद मुख्य चौराए सड़क पर लगने वाले जाम से लोगों को कोई राहत नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर हो रहा अतिक्रमण है। इसके अलावा कई वाहन भी हैं, जो सड़क को घेर कर खड़े रहते हैं। वाहन चालकों को प्रशासन का कोई डर नहीं है। जहां चाहे वहीं वाहनों को खड़ा कर देते हैं। कस्बे में अधिकांश जाम के हालात बस स्टैंड व दुकानों के आगे खड़े वाहनों खड़े रहते हैं। कई बार मुख्य चौराए सड़क पर लगने वाले जाम में हॉस्पिटल के लिए भी खड़ा रहने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण व लावारिस हालत में खड़े वाहनों को हटाया जाए, ताकि सड़क से आने-जाने वाले वाहनों को आवागमन में परेशानी ना हो।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES