काछोला 2 सितंबर -कस्बे में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज थानक पर तेजा दशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात्रि जागरण में तेजाजी के भजनों की प्रस्तुति दी। शोभायात्रा में तेजाजी की झंडी निकली गई, जहां श्रद्धालुओ ने अपनी टोलियों के संग शोभायात्रा में भजन गाते, अलगोजे की धुन पर भजन गाते नाचते चल रहे थे। वही मंदिर पर विद्युत साज की गई । कस्बेवासियों ने तेजाजी को दूध, खीर और चूरमे का भोग नारियल-प्रसाद चढ़ाकर कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर तेजाजी महाराज दर्शन किए। वही काछोला कस्बे सहित मानपुरा, महुआ, सरथला, धामनिया ,नाहरगढ़ में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम व हषोल्लास के साथ मनाया गया ।