सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, खरेड़, पिथास, बनकाखेड़ा, कांदा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, खजीना, रेड़वास, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, होलिरड़ा, आकोला, गेगा का खेड़ा, राणी खेड़ा आदि कई गांव में महिलाएं आज दशा माता का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया | जहां महिलाएं सज धजकर व सोलह सिंगार कर हाथ में पूजा की थाली लिए दशा माता पूजन के स्थान पर मंगल गीत गाती हुई पहुच कर सामूहिक रूप से शुभ मुहूर्त में दशा माता की पूजा अर्चना की | जहां पीपल के पेड़ की परिक्रमा कर दशा माता की कहानियां सूनी, और परिवार की दशा ठीक करने के साथ घर परिवार में सुख समृद्धि कामनाएं की | अपनों से बड़ों का आशीर्वाद लिया, इसके बाद नई बेल को गले में धारण किया, इसके बाद व्रत उपवास खोला ||