मुकेश खटीक
मंगरोप।बीती 10 जून को मंगरोप थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव के पास स्थित कृष्ण गौशाला के पास बालाजी मंदिर के पुजारी का कुछ लोगों नें अपहरण कर लिया था इस मामले को लेकर अपह्रत की पत्नी मंजु देवी नें मंगरोप थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित करके 5 दिन के भीतर ही मामले में लिप्त मुख्य आरोपी सहित करीब तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी विवेक हरसाना ने बताया है कि सोमवार 11 जून को कांवाखेडा कच्ची बस्ती निवासी मंजू देवी नें अपने 45 वर्षीय पति शांतिलाल लौहार उर्फ चेतन महाराज के अपहरण की एक रिपोर्ट दी।महिला नें रिपोर्ट में बताया की कि उसका पति सबलपुरा के पास बालाजी मंदिर में पुजारी है और वह वही पर रहता है।सोमवार को कुछ लोग उसके पति का कार सहित अपहरण कर ले गए। अपहरणकर्ताओं ने पुजारी को छोड़ने की एवज में 30 लाख की फिरौती की मांग की गई थी।इस मामले में एसपी के हस्तक्षेप के बाद मंगरोप थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अनुसन्धान किया गया अथक प्रयास के बाद पुलिस नें अपह्रत शांतिलाल लौहार उर्फ चेतन महाराज को दस्तयाब करते हुए मामले में लिप्त मुख्य आरोपी सहित तीन जनों विरमवन पुत्र लछूवन योगी उम्र 35 वर्ष निवासी कुवासका गुडा थाना देवगढ जिला राजसमन्द,भरत योगी पुत्र गोपाल नाथ उम्र 20 साल निवासी आसन थाना करेडा जिला-भीलवाडा,कमलेश नुवाल पुत्र श्री दिनेश नुवाल उम्र 21 साल निवासी करेडा थाना करेडा जिला भीलवाडा आदि को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।