भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पिकअप से 2 26 किलो 11 ग्राम और एक इको कार से 364 किलो 49 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर कुल 5 तस्करो को गिरफ्तार कर पिकअप और कार को जप्त किया । वृताधिकारी सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया की नाकाबंदी के दौरान दोनो वाहनों को रोका गया तलाशी में अवैध मादक पदार्थ मिला और आरोपी यशवंत कुमावत निवासी धमांचा, बेगू चित्तौड़गढ़, गजराज गुर्जर निवासी कालियस शंभूगढ, लालूराम धाकड़ निवासी कांकरिया तलाई, थाना रतनगढ़ जिला नीमच मध्यप्रदेश, संजय शर्मा निवासी सोनियाणा, गंगरार चित्तौड़गढ़ और भैरू गुर्जर निवासी सारण थाना गंगरार को गिरफ्तार कर एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । टीम में हेड कांस्टेबल जयसिंह, गिरधारी, जय प्रकाश, आर टी हेमराज, घीसूलाल, कांस्टेबल दिनेश सचदेव, गजराज और कमल किशोर शामिल थे ।