Homeभीलवाड़ापुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने की मतदाताओं से अपील लोकतंत्र के पर्व को...

पुलिस अधीक्षक दुष्यंत ने की मतदाताओं से अपील लोकतंत्र के पर्व को उत्साहपूर्वक मनाए, 26 अप्रैल को अवश्य करे मतदान

भीलवाड़ा । लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि सभी मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें । एसपी दुष्यंत ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है । भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख 47 हजार 159 मतदाता है, उनमें से 10 लाख 89 हजार 428 पुरुष व 10 लाख 57 हजार 713 महिला मतदाता है. ये मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र के 2219 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस बात के पूरे बंदोबस्त किए हैं कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न हों । दुष्यंत ने कहा कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । पुलिस का हर बूथ स्तर पर बंदोबस्त किया गया है । वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि मतदाता निष्पक्ष भय मुक्त होकर मतदान कर सकें । उन्होंने कहा कि ‘मैं इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से यही अपील करता हूं कि 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण है और यह लोकतंत्र का महापर्व है । इसलिए घर से बाहर निकल कर बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES