Homeभीलवाड़ापुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी, अधिकारियों को संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही...

पुलिस अधीक्षक ने ली अपराध गोष्ठी, अधिकारियों को संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश

भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें संवेनशील और त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिए । जिसमे ए एस पी, वृताधिकारी और थाना प्रभारियों ने भाग लिया । अपराध गोष्ठी के दौरान जिले की पेंडेंसी और अपराध की स्थिति पर चर्चा की गई । पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय द्वारा जारी प्राथिमकताओं के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया 100 दिवसीय योजना पर भी चर्चा की । इसके साथ पुलिस अधिकारियों को गस्त और नाकाबंदी प्रभावी रूप से करने हेतु निर्देशित किया । कमजोर वर्ग पर होने वाले अपराधो पर संवेदन व तत्परता से निपटाने हेतु बताया गया । हार्डकोर एवम संगठित अपराधो पर कड़ी और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए । पुराने प्रकरणों के निस्तारण, स्थाई वारंटियों, मालखानो का निस्तारण व ऐसे प्रकरण जो गंभीर प्रवृति के है । केस ऑफिसर स्कीम में लिए जाकर शीघ्र निस्तारण किए जावे । मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब और अवैध फायर हथियार पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

RELATED ARTICLES