Homeभीलवाड़ापल्सर बाइक पर एमडीए नशा बेचने वाले दो गिरफ्तार, 16 किलो से...

पल्सर बाइक पर एमडीए नशा बेचने वाले दो गिरफ्तार, 16 किलो से ज्यादा एमडीए जब्त

भीलवाड़ा । मांडल थाना पुलिस ने एमडीए नशा बेचने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 16.92 किलोग्राम एमडीए जब्त किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए एमडीए की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख 70 हजार रु है । इस मामले में पुलिस ने आरोपी जाहिर खान भोमिया उर्फ जहिर व अलनवाज को गिरफ्तार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धर पकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुद्धराज खटीक अतिरिक्त .पुलिस अधीक्षक सहाड़ा के निर्देशन में व राहुल जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत माण्डल के सुपरविजन मेें रोहिताष्व सिंह थानाधिकारी माण्डल के नेतृत्व में थाना माण्डल पर एक विषेश टीम गठित की गई। 9 दिसंबर को रविन्द्र सिंह उ.नि. मय जाप्ता के गश्त करते हुए माण्डल तालाब की पाल के निचे बाईपास एनएच 158 पर पहुंचे जहां बिना नम्बरी प्लसर मोटरसाईकल पर दो युवक बैठे हुए थे जो पुलिस वाहन को देख कर अचानक मोटरसाईकल को छोड कर तालाब की पाल पर भाग गये जिनको पुलिस टीम की मदद से डिटेन कर नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम जाहिर खान भोमिया उर्फ जहिर पुत्र मुबारिक हुसैन उम्र 23 साल निवासी भोमियो की मस्जिद के पास, माण्‍डल पुलिस थाना माण्‍डल जिला भीलवाडा व दुसरे ने अपना नाम अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन उम्र 18 साल 05 माह 25 दिन निवासी 80 फिट रोड, मैन रोड वार्ड नंबर 04, मुलातलाई थाना अम्‍बामाता जिला उदयपुर होना बताया तथा भागने का कारण स्वंय के पास मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) होना बताया जिस पर डिटेनशुदा दोनों आरोपी जाहिर खान उर्फ जहीर व अलनवाज के कब्जे से कुल 16.92 ग्राम मेथीलीन ड्राईऑक्सी एम्फीटामाईन (एमडीए) नियमानुसार जब्त की प्लसर बाइक को जब्त किया गया।दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । टीम में थाना प्रभारी रोहिताष्व सिंह थानाधिकारी माण्डल, रविन्द्र सिंह उ.नि., कांस्टेबल सत्यवीर, सांवर सिंह, रमेश कुमार, मंगल सिंह, शैतान राम, कुष्वेन्द्र सीओ सदर टीम भीलवाडा (विषेश योगदान), शम्भुलाल सीओ सदर टीम भीलवाडा (विषेश योगदान) , कांस्टेबल श्रवण कुमार थाना माण्डल शामिल थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES