श्यामगढ़ विद्यालय में पल्स पोलियो अभियान: फूलजी खेड़ी में निकाली जागरूकता रैली, 0-5 वर्ष बच्चों को रविवार को दवा पिलाने की अपील
रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर फूलजी खेड़ी के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहां प्रतिभागियों ने नारे लगाते हुए जागरूकता फैलाई। प्रधानाचार्य पवन शर्मा ने कहा, “पोलियो जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रत्येक बच्चे की दो बूंदें जरूरी हैं। अभिभावक इसका लाभ अवश्य उठाएं।” स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में एएनएम ललिता, शारीरिक शिक्षक लादू लाल तेली, सीताराम मेघवाल, दीपेश कटारिया, छुट्टन लाल मीणा, नरेश मीणा, नंदलाल बलाई, हेमराज यादव, दिलीप त्रिपाठी, शंभू लाल, रामराज मीणा, अक्षय व्यास, देवीलाल धाकड़, चावला देवी चौधरी ने सक्रिय सहयोग किया।
ग्रामीणों ने रैली का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजन से जागरूकता स्तर ऊंचा उठता है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि 23 नवंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पोलियो बूथ लगाए जाएंगे, जहां छूटे बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। लाडपुरा क्षेत्र में पिछले वर्षों की सफलता को दोहराने के लिए व्यापक तैयारी की गई है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों को बूथ पर लाएं, ताकि पोलियो मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल हो सके। यदि सभी का सहयोग मिला, तो यह अभियान पूरी तरह सफल होगा।


