दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार, निकाली जागरूकता रैली, पल्स पोलियो अभियान 30 जून से,Pulse polio campaign from 30 June
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाडा/ स्मार्ट हलचल/शनिवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत आमजन में जन चेतना जागृति व अभियान को सफल बनाने को लेकर शहर में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से आमजन को अपने 0 से 5 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो रविवार के दिन पोलियो बूथ पर ले जाकर अधिकाधिक संख्या में दवा पिलाने का संदेश प्रसारित किया गया। जागरूकता रैली के दौरान ‘‘दो बूंद जिदंगी की‘‘, यही है संकल्प हमारा, पोलियो मुक्त रहे देश हमारा, दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार……शहर की मुख्य सड़कों पर यह नारा आमजन के बीच गूंजता रहा। अभियान के दौरान आमजन से अपने बच्चों को अधिकाधिक संख्या में बूथों पर ले जाकर दवा पिलाने के लिए सीएमएचओ डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने अपील की।
रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी व प्रद्यानाचार्य, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज डॉ. वर्षा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, कार्यवाहक पीएमओ डॉ0 वीरेन्द्र शर्मा, डॉ0 अमूल पारीक, डॉ. संदीप उपाध्याय, डॉ. कपिल शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डॉ. स्वाती मित्तल, प्राचार्य, जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र लोकेश शर्मा, प्राचार्य, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र अरूण पुरोहित, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेन्द्र पारीक सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
यह रैली राजकीय महात्मा गांधी जिला अस्पताल से रवाना होकर मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः अस्पताल परिसर के आगे सम्पन्न हुई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोस्वामी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का आगाज 30 जून रविवार को किया जायेगा। अभियान के सफल आयोजन व लक्षित बच्चों को दवा पिलाने की जागरूकता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिले में कहीं माइकिंग, कहीं हॉर्डिंग्स फलैक्स तो कहीं पर जागरूकता रैली के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शनिवार को शहर में राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों की ओर से जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकाधिक बच्चों को दवा पिलाने का संदेश घर-घर तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को पोलियो मुक्त रखने के लिए 0 से 5 साल की आयु तक के लक्षित 2 लाख 43 हजार 878 बच्चों को पोलियो की खुराक दो बूॅंद जिन्दगी की पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान 30 जून से संचालित किया जाएगा। पहले दिन जिले में निर्धारित किए गए 1082 टीकाकरण बूथों पर तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर टोलियों द्वारा छूटे बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा।