Homeभीलवाड़ापुणे से भीलवाडा आ रही ट्रेवल्स बस खड़े ट्रोले से टकराई, भीलवाडा...

पुणे से भीलवाडा आ रही ट्रेवल्स बस खड़े ट्रोले से टकराई, भीलवाडा के यात्रियों सहित 15 घायल दो की मौत

भीलवाडा । सड़क के बीचोंबीच खड़े ट्रोले से पीछे से वीडियो कोच बस टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व पाली की15 सवारी घायल हो गई। दो सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा मधप्रदेश के रतलाम के पास बुधवार तड़के हुआ है। घायलों को रतलाम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस पुणे से भीलवाड़ा की तरफ आ रही थी। जानकारी अनुसार जांगिड़ ट्रैवल्स की वीडियो कोच बस मंगलवार को भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई थी। रतलाम के पास पहुंचने पर सरवड जमुनिया रोड के बीच खड़े एक ट्रोले से पीछे से टकरा गई। अचानक हुई टक्कर के बाद बहुत तेज आवाज आई। चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ इक्ट्‌ठा हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस ड्राइवर पुत्र अब्दूल रहमान और उसका साथी इंदौर रोड जावरा का निवासी मोहम्मद साबिर केबिन में फंस गए। बिलपाक थाना पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों भीलवाड़ा के रहने वाले थे। रईस भीलवाड़ा के पांसल चौराहे के पास एकता कॉलोनी और साबिर इंदौर रोड जावरा का रहने वाला था। हादसे में निकुंभ निवासी हिना पत्नी बाबुलाल गाडरी,घोड़ो का खेड़ा निवासी कल्पना पत्नी किशनसिंह सारगदेवत,सदर निवासी महिपालसिंह पुत्र सलवंत सिंह गौड,उदयपुर रावलपुरा निवासी प्रताप सिंह पुत्र रतन सिंह, बडी सादड़ी निवासी भुरा पुत्र गुलाब मीणा, उदयपुर नाहरपुरा निवासी पप्रणवलाल पुत्र भंवरलाल,भीलवाड़ा निवासी हंसराज पुत्र जेठूराम चौधरी, उदयपुर निवासी शम्भु पुत्र किशन गुर्जर, निकुंभ निवासी रामचंद्र पुत्र मोहन खटीक,सुरेश पुत्र कालूलाल खटीक,नीमच निवासी हितेश पुत्र उदयलाल करेला, नीमच निवासी दीपक पुत्र श्यामलाल गुर्जर,भीलवाड़ा निवासी जगदीश पुत्र गोपाल जाट, भीलवाड़ा सोनई निवासी गोपाल पुत्र ओला, सावरिया निवासी रामलाल पुत्र शंकरलाल व पाली केरला निवासी राजाराम पुत्र मोहनलाल मेघवाल घायल हुए है। घायलों को रतलाम सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जांच में सामने आया कि खराब होने के कारण ट्रोले को सड़क के बीच खड़ा किया गया था। ट्रोले के आस-पास कोई सुरक्षा नहीं की गई थी। हादसे में बस में सवार 2 यात्रियों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -