पंजाब नेशनल बैंक का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हरसौरा में उप तहसील परिसर के निकट स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शुक्रवार को बैंक का 130 वां स्थापना दिवस मनाया गया।इस दौरान सर्वप्रथम लाला लाजपत राय के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान लड्डू बांटकर बैंक कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई दी। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जगमोहन पाखरिया ने बताया कि 130 साल पहले लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी और आज पूरे देश के साथ – साथ विदेश में भी पीएनबी की शाखाएं मौजूद हैं तथा मौजूदा समय में पंजाब नेशनल बैंक देश के अग्रणी बैंकों में शामिल है। उप प्रबंधक विश्वास मीणा ने बताया कि हरसौरा शाखा के अंतर्गत लगभग 40 गांव आते हैं। यह शाखा जिले में पीएनबी की सबसे ज्यादा कृषि ऋण देने वाली बैंक शाखा है। इस अवसर पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इस मौके पर कैलाश सिंह शेखावत, अशोक सैनी, मोहित सैनी, रतिराम शर्मा, दयाराम गुर्जर, ईश्वर सिंह यादव, हेमराज गुर्जर, पुरुषोत्तम वाल्मीकि, सुन्दर सैनी,मुकेश कुमार, मामचंद गुर्जर सहित बैंक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।