शाहपुरा, पेसवानी । केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड के तत्वाधान में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासन चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन 5 से 8 मार्च तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में किया गया l इस प्रतियोगिता में राजस्थान शासन सचिवालय की ओर से भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा चंडीगढ़ राजभवन में विशेष मुलाकात कर बधाई देते हुए स्वागत एवं सत्कार किया l इस प्रतियोगिता के कप्तान राजस्थान शासन सचिवालय खाद्य विभाग सहायक अनुभागाधिकारी राजेंद्र कमेडिया के अनुसार पुरुष वर्ग में भीलवाड़ा से ओम प्रकाश चौधरी, चित्तौड़गढ़ से कालू सिंह राव, उदयपुर से डॉक्टर इकबाल खान, जालौर से हितेश परिहार तथा अलवर से क्रिस्टी मोहन यादव ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया l इसी प्रकार महिला वर्ग कप्तान सीमा सिहोरिया के अनुसार राजस्थान पुलिस विभाग की वित्त सलाहकार डॉ प्रीति शर्मा, अलवर से सुशीला यादव, रचना चौधरी, सुमन यादव, जयपुर से सोनू धायल, छाया, सावित्री छिपा, जसवंत कंवर तथा भीलवाड़ा से राजकुमारी चौधरी ने भाग लिया l राजस्थान शासन सचिवालय खेल अधिकारी मालती चौहान ने बताया कि दोनों वर्गों की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिदमिक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
पनोतिया विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी के प्रतियोगिता से लौटने पर फुलिया कलां शाहपुरा राष्ट्रीय शिक्षक संघ पदाधिकारियों एवं शारीरिक शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया l