Homeभीलवाड़ाप्रथम पुण्य स्मृति मे 101 यूनिट रक्तदान

प्रथम पुण्य स्मृति मे 101 यूनिट रक्तदान

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन द्वारा होली के पावन पर्व पर 101 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की | एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमित काबरा एवं आयोजन संयोजक पंकज पिपाडा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर प्रतीक पिपाड़ा की प्रथम पुण्य स्मृति मे रक्तदान शिविर का आयोजन शास्त्रीनगर स्थित शांति अतिथि गृह मे रखा गया जिसकी शुरुआत कँवरलाल सूरिया, शांति लाल पीपाड़ा, महावीर डांगी, प्रकाश कोठारी, महावीर नव युवक मण्डल अध्यक्ष पुखराज चौधरी, सचिव नितिन बाफना द्वारा दीप प्रजवलित कर की गई | तत्पश्चात भीलवाड़ा साड़ी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सूरिया एवं सचिव अशोक काल्या द्वारा सभी सदस्यो क़ो रक्त दान के लिए प्रेरित करते हुए अरिहंत चिकित्सालय के ब्लड बैंक के टीम सदस्यो के सहयोग से कुल 101 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया एवं सभी रक्तदाताओं क़ो प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया | उक्त आयोजन मे चंचल पीपाड़ा, मनीष पीपाड़ा, मुकेश बडोला, राकेश लोढ़ा, देवराज चौहान के साथ ही साड़ी डीलर एसोसिएशन के संरक्षक सुशील बियानी, तेज प्रकाश सूरिया, उपाध्यक्ष रोहित डांगी, कार्यकारिणी सदस्य सम्पत चिपड़, विजय पितलिया, निर्मल नागर, पंकज कोगटा, अमित सूरिया, अभिषेक जैन, राहुल नाहर, दिनेश देसरडा, दिनेश माडोत, महावीर डांगी, प्रवीण टेलर, मुकेश तातेड, नितिन सूरिया, राकेश देवपुरा, मनोज लाहोटी, रतन देसरडा, आशीष चिपड़, व आशीष बुलिया एवं महावीर नव युवक मण्डल सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया |

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES